उत्तर प्रदेश
*खबर का हुआ असर: अनपरा प्रसाशन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)अनपरा नगर पंचायत के वार्ड डिबुलागंज समीप लैंको निःशुल्क शुद्ध पेजल टंकी के पीछे दबंगो ने अनपरा तापीय परियोजना द्वारा अधिग्रहित की गयी व अवशेष बचे भूमि पर अवैध निर्माण करने की खबर बीते दिनों क्राइम जासूस अखबार ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था।लोगों ने प्रकाशित खबर को उच्च प्रशाशनिक अधिकारी को ट्वीट के माध्यम से जानकारी देकर अवगत कराया था।इसके बाद अनपरा प्रसाशन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराया इसका जवाब सोनभद्र पुलिस ने ट्वीट के जरिये कार्यवाई को अवगत कराया ग्रामीणों ने प्रसाशन द्वारा की गई इस तरह की कार्यवाई पर भूरी-भूरी प्रसंशा की_