उत्तर प्रदेश
Breaking:दुद्धी में मिला डेंगू का दूसरा मरीज
(रवि सिंह)
दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के रजखड़ गांव निवासी 19 वर्षीय एक युवक यश कुशवाहा पुत्र विमलेश कुशवाहा के पुत्र की तबियत खराब होने पर उसकी डेंगू की जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे युवक अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और उपचार प्रारंभ कर दिया| दुद्धी क्षेत्र में डेंगू का दूसरा मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप व्याप्त ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई मुक्कमल किये जाने की मांग के साथ मलेरिया व डेंगू के मच्छर रोधी दवाओं की छिड़काव हेतु मांग उठने लगी है|