म्योरपुर: शनिवार का दिन बना काल,अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

म्योरपुर: शनिवार का दिन बना काल,अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)शनिवार को म्योरपुर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की पानी में डूबने तथा एक की फांसी लगाने से मौत हो गई।पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया।
थाना क्षेत्र म्योरपुर के कुसुम्हा गांव में शनिवार की सुबह संदिग्धावस्था में सागौन के पेड़ से एक युवक का लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र म्योरपुर के कुसुम्हा गांव में एक युवक शिवपूजन 35 वर्ष पुत्र रामरुप की सागौन के पेड़ से लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटनास्थल से युवक का घर सिर्फ दूरी मात्र पचास मीटर है।शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा नही हो सका था।
वहीं दुसरी घटना में रासपहरी निवासी रामनाथ गोड़ 55 वर्ष पुत्र स्व० मोतीराम गोड़ की मछली मारने के दौरान बंधी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को बंधी से निकलवाकर पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।
वहीं तीसरी घटना म्योरपुर ब्लाक के मधुबन गांव की है जहां करचाटोला निवासी सुखदेव पुत्र सुरजन 60 वर्ष की पैर फिसलने की वजह से कुएं में जा गिरा जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची दुद्धी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।