अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरी टेंपो में मारी टक्कर,एक महिला की मौत,5घायल
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी गांव के समीप शुक्रवार के अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरी टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार महिला की मौत हो गई। एक अन्य महिला समेत चार यात्री घायल हो गए।घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
आज सुबह करीब 11 बजे रामगढ़ से सवारी लेकर टेंपो राबर्ट्सगंज की तरफ आ रहा था। रास्ते में मरकरी गांव में पुलिया के पास खलियारी-घोरावल मार्ग पर विपरीत दिशा से जा रहे तेज रफ्तार भारी वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक समेत पांच यात्री घायल हो गए।टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। आनन-फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टर ने राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चेरुई गांव निवासी कुंती (45) को मृत घोषित कर दिया। वहीं चेरुई गांव निवासी घायल अमरजीत (30), शिवकुमारी (54) का उपचार चल रहा है। वहीं अन्य दो घायल किसी निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। कोतवाल सुभाष राय का कहना है कि मृतका के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच में पता चला है कि टेंपो से कुंती और शिवकुमारी पत्ता बेचने के लिए रामगढ़ गई थी, वहां से वापस घर लौट रही थीं।