30 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार,तस्करों के पास से दो बाइक बरामद
सोनभद्र:सदर कोतवाली क्षेत्र के सुकृत स्थित बैजू बाबा मंदिर के समीप बृहस्पतिवार को घेराबंदी कर पुलिस ने दो बाइक सवार चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर 30 किलो गांजा लेकर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
बृहस्पतिवार की शाम सुकृत बैजू बाबा मंदिर के पास फोर्स के साथ कोतवाल सुभाष राय, सुकृत चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी श्याम बहादुर यादव, स्वाट टीम प्रभारी अमित तिवारी ने अहरौरा की तरफ से सुकृत की तरफ से जा रहे दो बाइक सवार चार युवकों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। सीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि दो बोरियों में क्रमश: दस और 20 किलो गांजा मिला। गांजा के साथ पकड़े गए आशुतोष सिंह, रामभरोस यादव निवासी ग्राम सहजनी कला खुर्द मिर्जापुर, सुदर्शन व उसके भाई सुग्रीव निवासी उसरौड़ी चंदौली के खिलाफ चालान कर दिया गया। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी है। उनकी निशानदेही पर अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं।