संदिग्धावस्था घर में शव मिलने से फैली,सनसनी
कई दिनों से शव बन्द कमरे से बदबू आने पर गांव के लोगों ने दी पुलिस को सूचना।
*सरफुद्दीन संवाददाता सलखन*
सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरदह ग्राम सभा टोला करमडाड़ शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में ताला लगे घर के अंदर महिला का शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरदह करमडाड़ में शनिवार को बिनिता 27 वर्ष पत्नी विनोद के बन्द कमरे से बदबू आ रही।थी पास पड़ोस के लोगों को शंका होने पर इसकी सूचना चोपन थाने पर चोपन पुलिस मौके पर पहुंच कर गांव वालों के सामने ताला तोड़ कर देखा तो सभी के होश उड़ गए । चारपाई पर मृत बिनिता के शव से बदबू आ रहा था।जो ऐसा लग रहा था।कि दो तीन दिन पुर्व हत्या कर शव कमरे में बन्द कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर एस आई चन्द़शेखर नेतृत्व में शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
चर्चाओं की मानें तो बिनिता अपने दो बच्चों के साथ घर पर ही रहती थी। लेकिन घटना के पश्चात दोनों बच्चे पति विनोद फरार थे। कुछ लोगों ने बताया कि विनोद आगरा पहुंच कर किसी अपने परिजनों को इस घटना की सूचना शनिवार को दिया था। उक्त सम्बन्ध में चोपन पुलिस से जानकारी चाही तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी।