सर्पदंश से युवक की मौत,मचा कोहराम
सोनभद्र:शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। होनी को कौन टाल सकता है, कब किस का काल आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, ऐसी ही घटना आज सुनने को मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव उचका बेलन नदी के पास बियार बस्ती में रामजी पुत्र जयराम की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि जिसकी इसी वर्ष शादी भी हुई थी और उसकी पत्नी उसके बच्चे की मां भी बनने वाली है। कल रामजी को शुक्रवार दोपहर घर में जहरीले सर्प ने डंस लिया इसकी सूचना युवक ने घरवालों को नहीं दिया गांव में कुछ झाड़-फूंक करवा कर घर जाकर सो गया। रात्रि में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तब घरवालों को यह बात पता चली परिजनों ने झाड़-फूंक करवाया और आज सुबह उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल बंदना मलिक ने सेलफोन पर बताया कि परिजनों के अनुसार उक्त युवक की मौत सर्पदंश से हो गई है गांव में जाकर युवक के परिजनों को समझा-बुझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।