251 महिलाओ को उज्वल योजना के तहत मिला सिलेंडर
धुंआ रहित रसोई से मिलेगी निजात -रूबी मिश्रा(ब्लॉक प्रमुख)
(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)कोन।वैष्णो गेस एजेंसी करईल द्वारा उज्वल्ला द्वितीय चरण में 251 चयनित महिलाओ को नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा के द्वारा गैस सिलेंडर दिया गया वही उपस्थित महिलाओ को ब्लाक प्रमुख ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गांव विकास व गांव के परिवार के बारे में चिंतन किया जाता है जिसका परिणाम आज आप लोग के सामने है क्यो की पहले महिलाओ चूल्हा फूंकते फूंकते फेफड़े में धुंआ पहुच जाता था जिससे घरों की अधिकांश महिलाएं बीमार रहती थी जब से भाजपा की सरकार बनी तो हर योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा सीधे गांव के विकास के लिए खातों में धन दिया जा रहा है वही इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव जायसवाल, नीलमणि मिश्रा,सोनू,गौरव जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे