उत्तर प्रदेश
जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट,मुकदमा दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पिड़रिया गांव में शनिवार की शाम जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस द्वारा चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया गया है। घायल दिनेश कोरी निवासी पिड़रिया ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के आजाद, लल्लू , हीरा तथा गुड्डू ने उसे अपशब्दों का प्रयोग किया। और विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने घायल दिनेश कोरी (50) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में करवाया। और मामले में आरोपित आजाद पुत्र रमेश तथा लल्लू हीरा गुड्डू पुत्रगण रामनारायन के खिलाफ देर शाम एनसीआर दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच में जुटी है।