घोरावल तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का शुभारंभ
घोरावल;स्थानीय तहसील परिसर में आज ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश माननीय विजय शंकर गौतम महोदय का परिसर में आगमन हुआ।आने के बाद न्यायाधीश महोदय ने सभा कक्ष में अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया।बैठक में मुख्य रूप से यहां की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। समस्याओं पर अधिवक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया,जिस पर माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा अपना सुझाव दिया। और सभी ने मिल जुलकर कार्य करने पर बल दिया। बताते चलें कि घोरावल तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय के स्थापना हेतु लम्बे समय से मांग अधिवक्ताओं द्वारा किया जाता रहा। यह नव सृजित न्यायालय है जो चौबीस वर्ष बाद आज फलीभूत होने जा रहा है। माननीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार में जिन मुकदमो में दो वर्ष का प्राविधान है वह सब वाद की सुनवाई होगी। पशु अतिचार अधिनियम व सिविल प्रक्रिया संहिता से सम्बन्धित क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मुकदमे की सुनवाई भी की जाएगी। बैठक में शशि कुमार मिश्र आशुतोष पाण्डेय गोविन्द नारायण झा आदिनाथ मिश्र जय सिंह राम अनुज धर द्विवेदी श्री प्रकाश सिंह प्रयागदास हरि प्रकाश वर्मा सच्चिदानन्द चौबे आदि लोग मौजूद रहे।