सीओ ने कोतवाली का किया 3 माही निरीक्षण
कांस्टेबलों को असलहा चलाए जाने के बाबत सीओ ने दी जानकारी
दुद्धी ।पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ने आज दोपहर में कोतवाली का तिमाही निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली का एक एक असल हा का निरीक्षण किया कोतवाली 8 नंबर रजिस्टर 4नंबर रजिस्टर के अलावा कई तरह के अपराधी रजिस्टर के अलावा पत्रावली ओं का विधिवत निरीक्षण किया। इसके अलावा बैरक भोजनालय बंदी गृह माल खाना कार्यालय आदि का विधिवत निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। सीओ ने कोतवाली में मौजूद करीब आधे दर्जन से अधिक कांस्टेबलों से रिवाल्वर चलाएं जाने तथा आंसू गैस रबर की गोली आदि चलाए जाने और रिवाल्वर की रखरखाव के बारे में जानकारी ली पुलिस क्षेत्राधिकारी को वेपन चलाए जाने की जानकारी कांस्टेबलों के द्वारा संतोषजनक नहीं दिए जाने पर क्षेत्राधिकारी में कांस्टेबल पर नाराजगी जाहिर की और आधे दर्जन से अधिक कांस्टेबलों को कड़ी फटकार लगाते हुए कांस्टेबलों को सजा के रूप में रिवाल्वर के साथ हाथ में ऊपर उठाकर कोतवाली के 6 चक्कर लगवाए तत्पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने सभी कांस्टेबलों को आंसू गैस रबड़ की गोलियां आदि चलाया जाने के बाबत वेपन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कांस्टेबलों से पूछा इस बार बताने के बाद जानकारी हुई कि नहीं कांस्टेबलों के द्वारा बताया गया कि जानकारी हो गई है इसके बाद कई तरह के असलहा चलाए जाने और गोली भरे जाने और फायर किए जाने के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को मुकदमों की लंबित विवेचना को शीघ्र पूरा किए जाने अपराधियों पर नकेल कसे जाने महिला संबंधित उत्पीड़न से संबंधित महिलाओं के द्वारा मिले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से महिलाओं की समस्या का निस्तारण करें इसके अलावा क्षेत्र में अपराधियों पर सतर्क नजर बनाए रखें जाने का निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एसआई मनीष कुमार एसआई इनामुल हक आदि लोग मौजूद रहे।