उत्तर प्रदेश
दुद्धी ब्लॉक के गांवों में रिक्त पड़े सचिव पदों पर हुई तैनाती
दुद्धी/ सोनभद्र| जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने दुद्धी ब्लॉक में ग्राम विकास सचिवों के तबादला हो जाने से बाधित हो चुके विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए रिक्त पड़े गांवों में ग्राम पंचायत सचिवों की तैनाती कर दी है|जिससे पिछले कई माह से अपने गांवो में विकास की राह देख रहे प्रधानों को राहत महसूस हुई है|
डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती आशा को ब्लॉक क्षेत्र के झारोकला ,झारोखुर्द ,कादल ,कटौन्धी ,कटौली ,सरडीहा मझौली का मिला दायित्व सौंपा है वहीं
अहीर राकेश कुमार को वोम ,ड्योढ़ी , डूमरा, फुलवार ,जाताजुआ खजूरी ,पकरी बीडर गांव की सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है वहीं
ग्राम विकास अधिकारी अरशद खान को बघाडू ,घिहवी ,हरनाकछार ,कोलिंडुबा ,निमियाडीह ,पतरिहा ,सलैयाडीह व टेढ़ा गांव का दायित्व सौंपा है|