चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र और जनरल स्टोर की दुकान को निशाना बनाया,लाखो का माल साफ
घोरावल(पी डी)घोरावल नगर से सटे घोरावल खुटहा बॉर्डर पर रविवार की रात चोरों ने एक फिनो ग्राहक सेवा केंद्र और जनरल स्टोर की दुकान को निशाना बनाया। घोरावल नगर निवासी अरविंद कुमार की दुकान में एक लाख रुपये से अधिक की चोरी होने से दहशत का माहौल बन गया। नगर के बॉर्डर खुटहा मे उन्होंने ग्राहक सेवा केन्द्र व जनरल स्टोर की दुकान खोल रखी है। भुक्तभोगी अरविंद ने बताया कि रविवार कि रात साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर अपने घर घोरावल बीच बाजार मे सोने के लिए चले गए। और सोमवार की सुबह जब 10 बजे दुकान खोलने आए तो दुकान का शटर उठाते ही अवाक रह गए। दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान में लगा सीसी टीवी कैमरा डीवीआर हार्डडिस्क टीवी के साथ हजारों रुपए नकदी व एक दो पीस मोबाइल चोरी हो चुका था। दुकान के भीतर जाकर देखा तो दुकान के पिछवाड़े भाग से झाड़ झंकार पार करते हुए चोर दुकान के पीछे आए। दुकान के पीछे भाग में लगे हुए लकड़ी के दरवाजे की बीट को उखाड़ कर चोरों ने वहीं फेंक दिया था जिसे दरवाजा ढीला हो गया उसी रास्ते चोर दुकान में घुसे। घटना की सूचना अरविंद ने पुलिस को दी। मौके पर 112 नंबर पुलिस तत्काल पहुंची और मौका मुआयना में जुट गई। थोड़ी देर में घोरावल चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटे और भुक्तभोगी से घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि चोरी गए सामानों में एक पुराना लैपटॉप, 2 सीसी टीवी कैमरे हार्डडिस्क समेत, 17 इंच की टीवी, डीवीआर, दस हजार रुपये के लगभग नगदी, एक कीपैड पुराना मोबाइल तथा दुकान में जनरल स्टोर का 40 हजार रुपये के लगभग सामान चोरी हो गए हैं। इस मामले में चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि भुक्तभोगी अरविंद की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।