टीजीटी एवं पीजीटी परीक्षा केंद्र 600 से 700 किमी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण- निर्भय सिंह
सोनभद्र:पूर्वांचल नव निर्माण छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 19 सितम्बर को टीजीटी एवं पीजीटी परीक्षा केंद्र को 600 से 700 किमी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर परीक्षा केंद्र को 100 से 120 किमी के दायरे में करने का मांग भी किया है। छात्र मंच के नेता निर्भय सिंह ने कहा कि कोविड-19 के इस भयावह दौर में अनिश्चितकालीन बेरोजगारी के कारण युवाओं को परीक्षा हेतु अपने व्यय की व्यवस्था किया जाना मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है, जो कि 50% से ज्यादा अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति की भी संभावना को व्यक्त करता है। सोनभद्र के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र आगरा में बनाया गया है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल परीक्षा केंद्र को बदलना चाहिए।