उत्तर प्रदेश

*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्र के कस्बा दुद्धी में नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का किया गया उद्घाटन

(दुद्धी/सोनभद्र)आज दिनांक 14.09.2021 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्र के कस्बा म्योरपुर तिराहे पर दुद्धी में नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन कर किया शुभारंभ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का सम्यक व त्वरित निस्तारण करना है । इससे जनता के लिये पुलिस से संवाद करना तथा उनका अपनी समस्याएं बताना सुगम होगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हें त्वरित सहायता मिल सकेगी जिससे कि उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण किया जा सकेगा । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली दुद्धी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षक के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक दुद्धी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने, नक्सली संचरण पर रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रभावी कॉम्बिंग करने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राम यादव सहित प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं मंडलअध्यक्ष बबलू सिंह, दिलीप पांडे जिला मंत्री सुरेंद्र अग्रहरी डीसीएफ, चेयरमैन नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ,पूर्व नगर अध्यक्ष कमल कुमार कानू आनंद केसरी राफे खान गौस मोहम्मद गांधी सुमित सोनी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण मोनू सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय पत्रकारगण अन्य नगरवासी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button