अपर मुख्य सचिव ने रेशम उत्पादन केंद्र का किया निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव ने रेशम उत्पादन केंद्र का किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने अपर मुख्य सचिव से बताया क्षेत्र की समस्याएं
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन से आये अपर मुख्य सचिव व् नोडल अधिकारी सोनभद्र राधा रमण ने राजकीय ट्रशर रेशम फार्म देवरी/ काचन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान रेशम के पौधो के बचाव , रेशम उत्पादन के बार में जानकारी लिया साथ ही मार्केट में रेशम के रेट के बारे में पूछा तथा उत्पादन बढ़ाने हेतु क्या किया जा सकता है इसके बारे में भी रेशम विभाग के अधिकारियो से पूछा। समूह गठन व् कार्य कर रही महिलाओ की मजदूरी के बारे में जानकारी लेते हुए रेशम विभाग के आफिस की जीर्ण क्षीण स्थिति पर नाराजगी जताया।खंड विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय से कहा कि मनरेगा मजदूरो को रेशम उत्पादन के कार्यो में लगाये जिससे उन्हें वर्ष भर रोजगार मिल सके।देवरी के ग्रामीणों ने अपर मुख्य सचिव से सड़क व् स्वास्थ्य व् रोजगार की समस्या को बताया।निरीक्षण के दौरान रेशम के पौधे का रोपण भी किया।
इस दौरानबभनडीहा सामुदायिक केंद्र पर संचालित धागा करण इकाई का भी निरीक्षण किया।यहाँ पर कार्यरत समूहों के बारे में जानकारी लिया।समूह में कार्यरत शांति देवी ने बताया कि दो महिलाओ का समूह अभी कार्य कर रहा है परन्तु इस कार्य से मजदूरी न निकल पाने की बात भी कही।इस दौरान एसडीएम शुशील कुमार यादव,तहसीलदार ,बीडीओ म्योरपुर प्रदीप कुमार पाण्डेय,एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा, एसएचओ म्योरपुर अजय सिंह,पीआरओ रमेश चंद्र,जे ई रामजी सिंह,ग्राम प्रधान अंजू देवी,प्रेमचंद्र अग्रहरी ,लालबाबू, इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।