उत्तर प्रदेशसोनभद्र

राजेंद्र प्रसाद शर्मा भूतपूर्व सैनिक अपने सिद्धांतों अपने वैचारिक आदर्शों पर जीवन यापन

 

नूरूल होदा खान । गाजीपुर

दिलदारनगर।उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के विकासखंड जमानिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्चा में 76 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा भूतपूर्व सैनिक अपने सिद्धांतों अपने वैचारिक आदर्शों पर जीवन यापन करते हैं। जब इसकी जानकारी मिडिया को हुई तो उनसें मिलने उनके ग्राम मिर्चा स्थित आवास पर पहुंची। जहां श्री शर्मा ने बताया कि वर्ष 1967 68 के दौरान जब आदर्श विद्यालय दिलदारनगर में पढ़ा करते थे उन दिनों भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला के लिए इस प्रतीक स्मृति के रूप में अपने मैकेनिक मानसिक स्थिति से स्टीम इंजन बनाकर चला कर के अपने गुरु ओंकार सिंह गौतम प्रवक्ता भौतिक शास्त्र को दिखाया और भौतिक शास्त्र के लैब को समर्पित किया। उन्होंने मीडिया टीम को बताया कि वे विद्यार्थी जीवन से ही लकड़ी पर कलाकृति डिजाइन बनाने का ज्ञान उन्हें हासिल हो गया था। अपने अपने हाथों से लकड़ी पर उकेरी हुई कलाकृतियों को दिखाते उन्होंने कहा कि 1 दरवाजे के को बनाने में उनमें कलाकृतियों को डिजाइन के रूप में स्थापित करने में 3 वर्षों का समय लगता है। भगवान शिव की लकड़ी के बनी मूर्ति शिवलिंग एवं नंदी व भगवान बुद्ध की बनी मूर्ति श्री गुरु नानक देव की मूर्ति मंगल मूर्ति गणेश जी की मूर्ति को दिखाते उन्होंने कहा कि महुआ जामुन के शीशम की लकड़ी पर इन देवताओं की आकृति उतारने में जो मानसिक की स्थिति बनती है ।वह मेरे संस्कार में बचपन से ही है लगभग 40 साल पूर्व की चर्चा करते उन्होंने कहा कि हमारे कम सार_ व बार के क्षेत्र में जब प्रिंट साड़ियां बाहर से नहीं आती थी तो रंगीन कपड़े पर लकड़ी का सांचा बनाकर मैं छपाई किया हूं उस पर कढ़ाई कर 80जोड़ें साड़ियां सलवार सूट बच्चियों की शादी में क्षेत्र के लोगों ने दिया है। आर्थिक रूप से लाचार कमजोर श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि लकड़ी पर कलाकृति करने डिजाइन देने का मेरा ज्ञान धन के अभाव में कमजोर होता जा रहा है। एक प्रश्न के जवाब में श्री शर्मा कहते हैं ।कि यदि सरकार द्वारा मेरे इस कलाकृति को प्रोत्साहित किया जाए मुझे आर्थिक मदद दी जाए तो मैं इसे पुनः अच्छी स्थिति में स्थापित करूंगा अपनी प्रतिभा का जिक्र करते उन्होंने कहा कि बहुतेरे प्रतिष्ठित लोगों ने मेरे देवनागरी लिपि की लिखावट से प्रसन्न होकर हमसे निमंत्रण कार्ड भी लि खाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button