बीज बिक्रेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बीज बिक्रेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
दुद्धी(रवि सिंह)जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कस्बे के बीज बिक्रेता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है ।थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के तहरीर पर कस्बे के बीज बिक्रेता अनिल कुमार पुत्र विंध्याचल निवासी कस्बा दुद्धी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।उन्होंने बताया कि कस्बे में अवैध तरीके से बीज तथा कीटनाशक रसायन आदि की धड़ल्ले से बिक्री किए जाने का आरोप लगाया गया है ।उधर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि कस्बे में मनमाने तरीके से बीज कीटनाशक रसायन आदि की बिक्री अवैध तरीके से कई स्थानों पर कर रहे थे उनकी दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर दो दुकानों पर सीज की कार्रवाई की गई ।बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीज बिक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।उधर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है