उत्तर प्रदेश

Duddhi:प्रदेश में 55 घंटे के लॉक डाउन के दौरान दुद्धी कस्बे में चारों तरफ फैला सन्नाटा, चट्टी चौराहा पर रही जगहा जगहा पुलिस मुस्तैद

Duddhi:प्रदेश में 55 घंटे के लॉक डाउन के दौरान दुद्धी कस्बे में चारों तरफ फैला सन्नाटा, चट्टी चौराहा पर रही जगहा जगहा पुलिस मुस्तैद

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:आज दुद्धी कस्बे में covid-19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ा को देखते हुए प्रदेश सरकार मुखिया ने शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक 55 घंटे के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसका असर दुद्धी में देखने को मिला है।दुद्धी की सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।जबकि क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा,इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह तथा क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश

यादव ने कस्बे में लगातार भ्रमण करते रहे। लोगों को 55 घंटे के lock-down के बारे में घरों में रहने की अपील किया।एवम सड़क पर अनावश्यक रूप से तफरी मार रहे लोगो का चालान भी काटा जिसमे 5 लोगो को माक्स न लगाने पर मुचलका भी भरवाया तथा 12 वाहनों का भी कोरोना प्रभारी द्वारा चालान किया ।इस दौरान सभी बाजार और दुकाने बंद रहीं। केवल जरूरी सेवाएं ही जारी रहीं जैसे मेडिकल आदि।अपने घरों से बाहर निकलने वालों व तफरी करने वाले लोगो से पुलिस

शख्ती से पेश आई और कड़ाई से पूछताछ के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी गई । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र कस्बे में प्रदेश सरकार द्वारा किये गए 55 घंटे के लॉकडाउन का असर दिखा। दुद्धी नगर में 10/07/2020की रात्रि 10 बजे से ही सड़कों पर चटी चौराहों पर एकदम सन्नाटा पसरा हुआ था मेडिकल स्टोर सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं खुली हुई थी।।और सभी दुकाने बन्द थी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button