उत्तर प्रदेश

दुद्धी विधानसभा स्तर का भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम हुआ संपन्न

मजबूर भारत से निकलकर मजबूत बना भारत।
– भाजपा के शासन में देश और प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदली छवि।

(दुद्धी /सोनभद्र ) दुद्धी कस्बा के अंतर्गत आज निर्धारित कार्यक्रम में डीसीएफ कॉलोनी स्थित होटल ग्रीन स्टार में दिनांक 5 सितंबर से 20 सितंबर 2021 उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे विधानसभा स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के अंतिम पड़ाव विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री माननीय रमाशंकर पटेल का जोरदार स्वागत अभिनंदन उपरांत पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।औपचारिकता उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 134 जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश प्रदेश अलावा विश्व पटल पर भारत के बढ़ते हैं कद का एहसास कराते हुए, इज्जत घर से महिलाओं की बड़ी इज्जत, वैश्विक महामारी करोना में गरीबों को मिला अन्न का बड़ा सहारा,धुएँ और लकड़ी से उज्जवला गैस योजना से मिला निजात, गन्ना किसान बकाया भुगतान, गाँव से लेकर शहर तक सड़कों की बदली तस्वीर,आदि का दिल खोलकर ताल ठोक के जमकर किया बखान, पूर्ववर्ती सरकार सपा में 72 हजार करोड़ का सड़कों के निर्माण में घोटाले का जिक्र किया गया, 2024 तक 134 योजनाएं आम आदमी के लोक कल्याणनार्थ पूर्ण होगी जिसमें हर घर नल योजना, हर घर को पक्की छत सहित धारा 370 का सदन में एक झटके में खत्म कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सपने को साकार करना, विश्व में उत्तर प्रदेश की पहचान अयोध्या में भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का मंदिर निर्माण से पहचान दिलाए जाने अपराध और भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनाए जाने का जमकर बखान किया।

विशिष्ट अतिथि के बतौर पधारे ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय गौड़ ने कहां की देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भारत की बदली तस्वीर, 2014 से पूर्व का भारत और 7 वर्ष के भाजपा शासन के कार्यकाल का तुलनात्मक विश्लेषण कराया, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा वैश्विक महामारी करोना में विपक्ष के नकारात्मक असहयोग जनता को प्रदान किए जाने, विषम परिस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों का दुख दर्द समझने आदि का जिक्र किया गया और प्रबुद्ध लोगों से सरकार के प्रति आशीर्वाद मांगा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी द्वारा किया गया, साथ में विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे, काशी प्रांत सदस्य इशिका पाण्डेय, चांद प्रकाश जैन, पन्नालाल अग्रहरि, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी,मनोज कुमार मिश्रा, सूरज देव सेठ, भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार, अनुरोध भोजवाल, आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, भाजपा के जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार द्वारा आदिवासी परिधान टोपी और तीर कमान मुख्य अतिथि को भेंट किया गया, साथ ही आयोजक मंडल के द्वारा मुख्य अतिथि का अंग वस्त्रम एवं फूल माला पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button