उत्तर प्रदेश
मच्छरों के प्रकोप कम करने के लिए फुलवार में किया गया फॉगिंग, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार में आज गांव में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को कम करने और ग्रामीणों को इससे निजात दिलवाने के लिए ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने आज फुलवार ग्राम में फॉगिंग मशीन से मच्छररोधी दवा डेल्टामेथ्रीन से फॉगिंग करवाई|
प्रधान ने अपने मौजूदगी में जोरमा टोला,श्रीवास्तव बस्ती ,भुइयां बस्ती आदि मजरों में फॉगिंग करवायी जिससे ग्रामीणों से राहत महसूस की ,ग्राम प्रधान ने बताया कि यह छिड़काव मलेरिया व डेंगू के मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए करवाया गया है जो एक निश्चित अंतराल पर करवाया जाएगा| फॉगिंग मशीन से दवा युक्त फॉगिंग होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है|