उत्तर प्रदेशसोनभद्र

रुद्रा मार्डन स्कूल में बच्चों रंगा रंग कार्यक्रम कर जीता लोगों का मन।

बालदिवस के रूप लजीज पकवान व रोजमर्रा की चीजों की सजाई दुकान।

 

मुस्तकिम खान सोनभद्र

करमा विकास खण्ड के पापी ग्रामपंचायत स्थित रुद्रा मार्डनर पब्लिक स्कूल भगौती हर्षोल्लास के साथ रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित कर बाल दिवस के रूप में सजाई गई लजीज पकवान व रोजमर्रा की दुकानें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रा मार्डन पब्लिक स्कूल में आज अर्धवार्षिक परीक्षाफल के अवसर पर शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजन कर रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ में पूरे विद्यालय में विभिन्न पकवानों से तैयार दुकाने सजाई गई थी ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अनिल कुमार ने सर्वप्रथम प्रथम सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदों के ऊपर पुष्प अर्पित किया। मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रधाचार्य आलोक कुमार पांडेय ने अंगवस्त्र से स्वागत किया।
तत पश्चात रंगा रंग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया गया।जिसमें उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट कर उत्साह बर्धन किया।बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम को देख लोग भावविभोर हो गये। बच्चों का ग्रुप प्रश्नोत्तरी के लिए तैयार ए बी सी के रूप में था।जिसमें क्लास वन से क्लास एट तक के बच्चे प्रतिभाग कर रहे थे।मुख्य अतिथि द्वारा निर्धारित कार्यक्रम लजीज दुकानों पर पहुंच कर बच्चों के द्वारा बनी दुकानों का लुत्फ उठाया।ततपश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह ग्रामीण अंचल का विद्यालय शहरी क्षेत्रों को मात दे रहा है।यह कार्यक्रम देख लग रहा है कि गुरुजनों द्वारा मनोयोगपूर्वक पठन पाठन कराया जा रहा है।यहाँ के बच्चे एक दिन अवश्य नई ऊचाइयों को प्राप्त करेंगे।विद्यालय के शिक्षक व प्रबंधन तंत्र बधाई के पात्र हैं।इस तरह की शिक्षाओं से सामाजिक जीवन में सुधार होता है।इसी तरह से हमारा देश विश्व गुरू बनेगा।हमारे बैज्ञानिकों द्वारा नित नई खोज कर देश हित में कार्यक्रम जारी चंद्रयान 2 जीता जागता उदाहरण है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधाचार्य आलोक कुमार पांडेय ने किया विद्यालय के सरंक्षक गोपाल सिंह बैद ने उपस्थित लोगों का आभार प्रगट किया।मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक पांडे, विद्यालय अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, सी0 ई0 ओ0 आशीस पाण्डेय,शुभम,संतोष गुप्ता,सुमन जायसवाल, नीलम,अंकिता, शिस्टला त्रिपाठी,नुरसाबा,अनमोल यादव,अर्चना,हिमांशु चौबे, सीमा मौर्या,आरती शर्मा,बिंदु सिंह,प्रतिभा मौर्या,गुंजन दुबे,पूरा विद्यालय परिवार व अभिभावक गढ़ मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button