पुत्र की तलाश मे थाने का चक्कर लगा रहे है मा बाप,नही मिला संतलाल
पुत्र की तलाश मे थाने का चक्कर लगा रहे है मा बाप,नही मिला संतलाल
सोनभद्र:घोरावल कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव से लगभग डेढ़ साल पहले परसिया गाँव निवासी बबून्दर का 16 वर्षीय पुत्र संतलाल राबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित एक ढाबे पर काम करने के लिए गया हुआ, जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं अभी मिल सका है। अपने लापता पुत्र की तलाश में उसके माता-पिता थाने का चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही और ना ही उनका अब तक एफआईआर दर्ज किया गया है।
पीड़ित बबून्दर ढाबा संचालक पर अपने पुत्र को गायब करने का आरोप लगा रहा है।
पीड़ित बबून्दर ने बताया कि “डेढ़ वर्ष पहले ढाबा संचालक ने उनके घर से उनके पुत्र संतलाल (16वर्ष) तथा गांव के एक अन्य किशोर बजरंगी को ढ़ाबे पर काम करने का उद्देश्य से साथ ले गए थे। बबून्दर के मुताबिक गांव का बजरंगी तो अपने घर वापस आ गया लेकिन संतलाल अभी तक नहीं लौटा और उसका कोई अता पता नहीं चला। जिसके लिए वह राबर्ट्सगंज के ढाबा संचालक के पास गया तो ढाबा मालिक द्वारा
संतोषजनक जवाब न देते हुए टालमटोल किया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत है कि पुलिसकर्मी उसे कभी उभ्भा चौकी, तो कभी घोरावल कोतवाली और कभी राबर्टसगंज तो कभी चुर्क दौड़-धूप कराई जा रही है लेकिन अब तक कहीं भी रिपोर्ट नहीं हो रही है।”