मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील-जल जीवन मिशन के कार्यो से ग्रमीणों में बढ़ा आक्रोश

(विनय सिंह चंदेल)
रामगढ़। हर घर नल योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यो में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बताते चलें कि पाइप लाइन कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से ग्रामीण सड़को को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जा रहा है। कार्य को गति देने के चक्कर मे एक तरफ मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है तो वही पर सड़क पर से मिट्टी नही हटाये जाने पर बारिश के दौरान कीचड़ में तब्दील सड़क पर राहगीर व बाइक सवार आये दिन गिर कर चोटिल हो रहे है। नगवां ब्लॉक परिक्षेत्र में हर जगह इस तरह का मामला देखने को मिल रहा है। जल जीवन मिशन ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है ऐसा ही मामला विकास खंड नगवां के पनिकप कलां का है जहां पर पाइप लाइन के कार्य से गांव के मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। गांव के अन्य मार्गो की लाइफ लाइन बंद हो गयी। साथ ही रामसरोवर तालाब में जल भराव के लिए बनी पुलिया को तोड़ दिया गया जिससे जल भराव में समस्या उत्पन्न हो रही तथा जिलापंचायत द्वारा निर्मित गांव की सड़क बर्बाद कर दी गयी है। कार्यदायी संस्था को जन समस्याओं से नही है सरोकार ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।