महामारी से रक्षा के लिए 14 मई को विश्व रक्षा दिवस के रूप में सभी मिलकर करे परमात्मा से प्रार्थना,मैहर के प्रधान पुजारी ने किया आह्वान

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
*ओबरा–* कोविड 19 महामारी भारत में अपना पांव पसार चूकि कोरोना से बचाव के लिए एक तरफ जहाँ डॉक्टरों की टीम दिन रात कार्य मे जुटे है वही इस महामारी से लोगो को बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की जा रही है।वही माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर के प्रधान पुजारी स्वामी देवी प्रसाद महाराज के आह्वान पर ओबरा में भी 14 मई को विश्व रक्षा दिवस मनाया जाएगा।स्थानीय बिल्ली स्थित माँ शारदा मंदिर समिति ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले के समय संत समाज की एक आवश्यक बैठक कोविड-19 को लेकर की गई थी।उक्त बैठक में यह चिंतन किया गया कि पूरे विश्व से कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप कैसे खत्म होगा और इस दौरान प्रमुख संतो के सुझाव भी आए।उस प्रमुख सुझाव के संदर्भ में प्रधान पुजारी ने अपने संदेश में कहा कि 14 मई को अक्षय तृतीया एवं ईद को सभी लोग विश्व रक्षा दिवस के रुप में मनाए और इस महामारी से रक्षा के लिए 14 मई को दोपहर ठीक 12:30 बजे केवल 10 मिनट के लिए अपने-अपने धर्म परंपरा के अनुसार जो जिस देवी देवता को मानते हैं उन्हें दिल से पुकारते हुए एक साथ सामूहिक रूप से परमात्मा को याद करें।साथ ही पूरे विश्व से इस महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करें।समिति की ओर से उमाशंकर पांडेय,सीताराम अग्रहरि,ताड़केश्वर केशरी,बद्री नारायण यादव,राम फेर यादव,वीरेंद्र सिंह बैरागी,संतोष अग्रहरि,जेपी केशरी,सुभाष अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, उमाशंकर अग्रहरि, सत्यनारायण अग्रहरि, राकेश अग्रहरि आदि ने नागरिकों से अपील की