अपडेट:जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट,एक की मौत पांच घायल
अपडेट:जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट,एक की मौत पांच घायल
बीजपुर(बग्घासिंह)सोनभद्र थानाक्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला राजो में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में एक की मौत पांच घायल हो गए।मारपीट में लाठी ,कुल्हाड़ी,पत्थर गैत्ता से जमकर कर हुई मारपीट में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के धर पकड़ में जुट गई।मौके पर क्षेत्राधिकारी दुध्धी पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।https://youtu.be/n6nc-iq7yQg
प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि ग्राम सभा जरहा के टोला राजो में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई जिसमें प्रथम पक्ष के वासित खान 42 पुत्र मु यार खान की मौत इलाज के लिए नेहरू जाते समय रास्ते में हो गई वही जाहिर खान पुत्र मु यार खान,वाहीद खान,साजिद खान पुत्र वाहिद खान,अलैकुन्निशा पत्नी वाहिद खान,वाजिद खान पुत्र ताहिर खान घायल हुए है।सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराकर छोड़ दिया गया है।
मृतक के भाई जहीर खान की तहरीर पर द्वितीय पक्ष के इजराइल खान पुत्र अनवर,वाजिफ खान पुत्र इजराइल खान,अदउल खान पुत्र बसीर खान,मुसर्किन खान पुत्र हिदायत खान,अब्दुल समद पुत्र रफी मुहम्मद के बिरुद्ध सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है जल्द ही आरोपियो को गिरप्तार कर जेल भेजा जाएगा।
शव को पंचनामे के कार्रवाई के पश्चात पोस्ट मार्टम के लिए दुध्धी भिजवाने की कार्रवाई की गई।
घायल जाहिर खान मृतक के भाई ने बताया कि विपक्षी अचानक हम निहत्थे लोगो पर लाठी,कुल्हाड़ी,गैत्ता,पत्थर से बरसाने लगे जान बचाकर भागते समय मेरे भाई को गैत्ता के पास सीने में प्रहार कर गम्भीर चोटे पहुचाई इलाज के लिए नेहरू अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई।