सोनभद्र

तहसील के स्थायी निर्माण को लेकर 11वें दिन भी धरना जारी।

पत्रकारों ने स्थायी समाधान निकालने की बात कही।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र‌‌। सोनांचल बार एसोसिएशन के अगुआई में ओबरा विधान सभा क्षेत्र में ओबरा तहसील भवन के स्थायी निर्माण को लेकर अनवरत ग्यारहवें दिन भी धरना जारी रहा, शुक्रवार को धरना स्थल पर अधिवक्ताओं और आम जनमानस और जनप्रतिनिधियों की बैठक में मुख्य रूप से आंदोलन की अग्रिम रणनीति को लेकर योजना पर चर्चा की गई।
ओबरा विधान सभा के अंदर तहसील भवन का स्थायी निर्माण हो इस पर सभी उपस्थित लोगों द्वारा अंतिम दम तक लड़ने की बात कही गई। और सभी उपस्थित लोगो द्वारा मणि शंकर पाठक अध्यक्ष संविदा श्रमिक संघ व अधिवक्ता देवेंद्र जौहरी को माला पहनाकर
सोनांचल बार एसोसिएशन धरना स्थल पर बार के महामंत्री अनिल मिश्रा व अनिल चौधरी एडवोकेट, ने धरना पर बैठाया। इस अवसर पर बार अध्यक्ष रमेश मिश्रा, एडवोकेट, रमाशंकर यादव, कपूर चंद पाण्डे, अर्जुन शर्मा, एस0के0जैन, संजय कुमार, पुष्पराज पांडेय,एस0 के0 चौबे, उमेश चंद्र शुक्ला, हरिओम सेठ, गजेंद्र यादव, कौशल पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, रामपाल सिंह, बुद्धि नारायन जैसवाल, सुशील पाण्डेय जय लनाथ गिरी,हरेंद्र सिंह,सुरेंद्र नाथ जौहरी,मिथलेश तिवारी, मनीष मिश्रा, राजेश गौतम,पंकज राव, रमेश सिंह, अधिवक्ता गण अन्य तमाम समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
आज 11वे दिन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला सरंक्षक सतीश भाटिया एवम भोला दुबे के नेतृत्व में पत्रकार गण प्रेम नारायण राय, सुरेंद्र सिंह, कृपा शंकर पांडे, रामप्यारे सिंह, हरिओम विश्वकर्मा, सैयद आरिफ मोहम्मद, शमशाद आलम, चंद्रकांत, सौरभ गोस्वामी, राकेश अग्रहरी,पत्रकार महासंघ जिलाध्यक्ष महेश पाण्डेय, कन्हैया लाल, जावरा के समस्त पत्रकार बंधु और वरिष्ठ अध्यापक अनिल सिंह सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे । सभी पत्रकार बंधुओं ने एक साथ जिलाधिकारी को ओबरा तहसील भवन के निर्माण हेतु ज्ञापन भी दिया । इस धरना एवं आंदोलन के समर्थन में अपना समर्थन पत्र भी सौंपा और बताया गया ओबरा विधानसभा की जनता मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक की भूमिका को लेकर के आक्रोशित है। और यह व्यक्त किया गया कि किसी विधायक की जिम्मेदारी होती है वह अपने क्षेत्र का विकास करें परंतु स्थानीय विधायक अपने निजी स्वार्थों से वशीभूत होकर ओबरा विधानसभा से अनंयंत्र तहसील भवन के स्थाई निर्माण हेतु प्रयासरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button