उत्तर प्रदेश
दस लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
दस लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सोनभद्र:घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भवना गांव निवासी मानसिंह को पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। उ शिवचरण चौहान गश्त पर थे। उसी दौरान छाईन गांव में हाथ में गैलन लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति दिखाई पड़ा। पूछे जाने पर उसने अपना नाम मानसिंह निवासी भवना बताया। उसके हाथ में 10 लीटर कच्ची अवैध शराब थी।