उत्तर प्रदेशसोनभद्र

उर्जांचल युवा मंच ने प्रेस कांफ्रेंस कर अनपर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर अधुरे कार्यों को पुरा कराने की मांग की_आशिष मिश्रा

उमेश कुमार सिंह,

_उर्जांचल युवा मंच ने प्रेस कांफ्रेंस कर अनपर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर अधुरे कार्यों को पुरा कराने की मांग की_आशिष मिश्रा

_अनपरा,सोनभद्र – अनपरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गतऔड़ी श्रीराम इंटरनेशनल होटल में उर्जांचल युवा मंच ने प्रेस कांफ्रेंस कर अनपरा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले ग्रामों में अधुरे पडे कार्यों व फंड का सही उपयोग न हो पाने लेकर उर्जांचल युवा मंच के बैनर तले समाज सेवी आशीष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनपरा को नगर पंचायत घोषित होने के तकरीबन एक वर्ष गुजरने के बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति न होने से अधुरे पडे कार्यों व फंड को लेकर चर्चा किया जिसमें क्षेत्र के विकास व जारी व रुके हुए फंड की देखरेख व इसके उपयोग को लेकर खास तौर पर चर्चा किया सरकार ने अनपरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में घोषित कर दिया लेकिन सुविधाएं आज भी उन्हें ग्राम पंचायतों की तरह ही मिल रही है।जो एक वर्ष पूर्व नगर पंचायत घोषित कर दिया लेकिन आज तक शहरी विकास का धन नहीं मिला। अनपरा नगर पंचायत आज भी एक ग्राम पंचायत को मिलने वाली मदद से चल रही है। इससे अब नगर पंचायत में शामिल हुई ग्राम पंचायतों की जनता भी अपने को ठगा महसूस कर रही है। सुविधाओं की आस लेकर नगर पंचायत में शामिल हुई जनता तात्कालिक सुविधा नहीं मिलने से मायूस है।नगर पंचायत अनपरा में अनपरा के एक से ७१४, औड़ी के एक से २२७३, गरबंधा के एक से ११४, परासी के एक से ३६०७, रेहटा के एक से सात सौ, ककरी के एक से १३१३व कुलडोमरी के गाटा संख्या १५४९८से १५५१३तक,१५५१९ से १५५२४ तक, १५५३९से १५६१०तक, १५६५४ से १५६७८ तक, १५६८७से १५७६०तक, १५७६३ से १५८०९ तक, १५८१४से १६००७ तक व १६२३७से १६२३८ तक गाटों को शामिल किया गया है।अनपरा नगर पंचायत आदि गांवों को मिला कर बनाई गई।एक वर्ष बीतने के बाद नगर पंचायत में शामिल क्षेत्र में सुविधाएं तो कुछ मिली नहीं अपितु नए नियम और करों के चलते जनता का मोहभंग हो चुका है। वहीं नगर पंचायत एक वर्ष बाद भी शहरी विकास का एक ढेला नहीं मिलने से परेशान है। अनपरा नगर पंचायत घोषित होने के एक वर्ष बाद न तो इसकी तस्वीर बदली है और नहीं तकदीर।अनपरा नगर पंचायत घोषित होने पर सुविधाएं बढ़ने के आसार थे परंतु एक वर्ष बाद जो कुछ देखने में आ रहा है इससे तो ग्राम पंचायत में रहने पर भी फायदा था। ऐसी नगर पंचायत में रहने को कोई लाभ नहीं ।सभा, में उपस्तिथ, रीना सिंह,,एस के श्रीवास्तव, अशीष मिश्र, आदि मौजूद रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button