उत्तर प्रदेशसोनभद्र

अभिषेक जायसवाल का हुआ पीसीएस जे में सलेक्शन

दुद्धी कस्बे में खुशी का माहौल

रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र । स्थानीय कस्बे के सटे गांव मलदेवा निवासी अभिषेक जायसवाल का उत्तर प्रदेश पीसीएस जे में चयन होने से स्थानीय कस्बा में हर्ष का माहौल है। अभिषेक जायसवाल मौजूदा परिवार में एक भाई ग्राम प्रधान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अभिषेक जायसवाल 30 अगस्त 23 में उत्तर प्रदेश के पीसीएस जे में क्वालीफाई की। बताना मुनासिब होगा कि पेशे से टेंट व्यवसायी नवल किशोर जायसवाल मलदेवा गांव में रहकर व्यापार करते हैं। बच्चों की परवरिश में कठिन तपस्या की है। बच्चो में बड़ा बेटा नवीन जायसवाल दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। दूसरा लड़का निरंजन जायसवाल दूसरी बार गांव में ग्राम प्रधान का प्रतिनिधित्व कर रहे है। तीसरा बेटा शशांक जायसवाल बैंगलोर में इंजीनियर है। जबकि छोटा बेटा महज 23 साल की उम्र में पीसीएस जे में सलेक्शन हुआ है। जबकि अभिषेक की शिक्षा दीक्षा कक्षा 1 से आठ तक कि पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी 9-10 जीआईसी दुद्धी 11-12 दिल्ली, लॉ की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश विधि विश्वविद्यालय, शिमला एवं एलएलएम की पढ़ाई फिलहाल बीएचयू वाराणसी से कर रहे हैं। बुधवार को रिजल्ट घोषित होने के साथ अभिषेक जायसवाल ने एक और सफलता अर्जित करके जायसवाल परिवार के सफलता के मुकुट में एक और मणि जड़ दिया। अभिषेक ने बताया कि मां बाप का आशीर्वाद हमारी कामयाबी का मुख्य राज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button