उत्तर प्रदेश
कोयला लदा ट्रक पलटने से चालक की मौत

रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के समीप रविवार की दोपहर 12 बजे कोयला लदा ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस चालक को हिंडाल्को चिकित्सालय ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ट्रक कोयला लेकर रेणुकूट की ओर जा रहा था कि रिहंद बांध के समीप वन देवी मंदिर के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक सुरेश यादव निवासी ग्राम पटखौली थाना सेवरही जिला कुशीनगर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस समाजसेवी विजय प्रताप सिंह समेत अन्य लागों की मदद से उसे हिंडाल्को चिकित्सालय ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिपरी थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है।