उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सोनभद्र **संत जोसेफ विद्यालय शक्तिनगर आयुष्मान तिवारी ने 96.8% अंक अर्जित करके प्रथम स्थान पर कब्ज़ा कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया**

वली अहमद सिद्दीकी / उमेश सिंह

सोनभद्र **संत जोसेफ विद्यालय शक्तिनगर
आयुष्मान तिवारी ने 96.8% अंक अर्जित करके प्रथम स्थान पर कब्ज़ा कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया**

*सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं का परीक्षाफल घोषित*

सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें संत जोसेफ विद्यालय के आयुष्मान तिवारी ने 96.8% अंक अर्जित करके प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किया तो आदर्श कुमार सिंह, अंकित कुमार तथा समृद्धि बमिडी की तिकड़ी ने 96% के साथ द्वितीय स्थान एवं अश्विनी राय ने 95.8% के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया | 90% से अधिक अंकों से कुल 24 छात्र उत्तीर्ण हुए | विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा | परीक्षाफल की विशेषता यह रही कि सभी छात्र 60% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए | विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चिबाल्ड डिसिल्वा ने उत्तीर्ण समस्त छात्रों को अपने शुभकामना संदेश में बधाई देते हुए आगामी उन्नत व साफल्य जीवन की प्रार्थना की | विद्यालय के अन्नू विल्सन, एस. विल्सन, डेविस पी पी, विमल शर्मा, रश्मि श्रीवास्तव, शशि शुक्ला, ज्वाय जोर्ज, रागिनी शर्मा, मृत्युंजय सिंह, अशोक सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button