ट्रक ने जोरदार मारा धक्का,3भैसों की मौत

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रिंवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हरनाकछार ग्राम पंचायत में आज भोर में लगभग 3:00 ग्राम पंचायत निवासी शिव नारायण गुप्ता अपने पालतू भैंस, गाय ,बकरी जानवरों को खोलकर चराने हेतु जा ही रहा था कि दुध्दि की ओर से झारखंड की ओर जा रही एक ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे 3 भैंस की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर मौजूद शिव नारायण गुप्ता ने कहा कि भोर में मवेशियों को खोल कर खेत की ओर चराने जाने के क्रम में अज्ञात ट्रक धक्का मारते हुए भागने में सफल हो गया ट्रक के धक्के से 3 भैंस की मौके पर ही मौत हो गई लगभग ₹50000 की आर्थिक नुकसान हुआ इस तरह से रांची रिंवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि आए दिन दुर्घटना घट रही है इसी क्रम में आज हमारा 3 भैंस की मौत हो गई राजस्थानी ग्रामीणों के सहयोग से भैंसों को ट्रैक्टर पर लादकर अन्यत्र जंगल की ओर गाडने हेतु ले जाया गया