अपडेट बल्कर हादसा::बल्कर पलटने से दो की मौत,दो घायल
अपडेट बल्कर हादसा::बल्कर पलटने से दो की मौत,दो घायल
मधुपुर(शिव दास वर्मा)सोनभद्र बल्कर पलटने से मौके पर दो की मौत दो घायल सुकृत चौकी क्षेत्र तकिया पेट्रोल पंप के पास पुलिया पर बैठे युवकों को बलकार ने रो दते हुए खाई में जा गिरा आज शाम को तकिया पेट्रोल पंप के पास कुछ लोग बैठे थे अनियंत्रित होकर बल्कर
रखड़ की गाड़ी पलट गई जिससे छोटू 16 वर्ष पुत्र रमेश सुनकर निवासी लोहरा वह संदीप 19 वर्ष पुत्र प्रेमी सोनकर की घटनास्थल पर मौत हो गई दिव्यांश पुत्र लल्लन निवासी तकिया दीपचंद पुत्र अर्जुन निवासी तकिया गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर अभी बल्कर में कुछ लोगों की फंसने की आशंका जाहिर की जा रही है crime जासूस मौके पर भीड़ इकट्ठा होकर हाईवे रोड
जाम कर दिया और पुलिस से झड़प हो गई समाचार लिखने तक बल्कर को उठाया नहीं जा सका है घटनास्थल पर इंस्पेक्टर युवा चौकी इंचार्ज ने बल्कर को उठाने का प्रयास कर रहे हैं