भाव पूर्ण वातावरण में जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी के स्थान्तरण होने पर किया औपचारिक
भाव पूर्ण वातावरण में जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी के स्थान्तरण होने पर किया औपचारिक भेट
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:संघ कार्यलय पर आज दोपहर 1 :00 बजे दुद्धी जिला के प्रथम जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी का मछली शहर जौनपुर स्थानांतरण उनके किए गए कार्यों के आधार पर किया गया और बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर दी गई , मां भारती के सच्चे सपूत प्रचारक जो अपना घर परिवार भौतिक सुख-सुविधाओं को छोड़कर राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन अर्पित करते हैं ।ऐसे जिला प्रचारक का ससम्मान पूर्वक स्वागत भाव पूर्ण वातावरण में किया गया , कुछ कार्यकर्ता उनके साथ किए गए कार्यों को साझा करते हुए भावुक हो गए , दुद्धी जिला में उनका कार्य लगभग 3 वर्षों का रहा जिसमें संगठन को विस्तार करने और सामाजिक धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम जिला प्रचारक के द्वारा किया गया ।इस बात का बखान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनोज मिश्रा व अन्य लोगों ने हस्तांतरित जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी के किए गए कार्यों को हृदय से आत्मसात करने और उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया साथ ही उनके मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया।।इस मौके पर मनोज मिश्रा,मनोज तिवारी,अधिवक्ता दिलीप पाण्डेय,अधिवक्ता राकेश तिवारी, अधिवक्ता छोटेलाल अग्रहरि सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।