सोनभद्र, खड़िया ,कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम डी ए वी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के परिणाम घोसित
,वली अहमद सिद्दीकी / उमेश सागर
खड़िया ,कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम
डी ए वी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के परिणाम घोसित
शक्तिनगर/सोनभद्र-आज सी बी एस ई द्वारा आयोजित २०१९-२० का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डी ए वी सी से पब्लिक स्कूल खडिया के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम ऐतिहासिक रहा तथा शतप्रतिशत छात्र पास हुए| विद्यालय के छात्र आशुतोष शाह ने ९६ % प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, विजमेन्द्र मिश्रा ने ९५.४ % के साथ द्वितीय पवन कुमार ने ९५ % के साथ तृतीय स्थान तथा अन्य तीन छात्र सुनील कुमार स्वेन, प्रवीण सिंह और आयुषी गुप्ता ने क्रमशः ९४.४%, ९२.४% ९०.२% अंक प्राप्त किया और स्टार परफॉर्मर रहे व् कक्षा औसत भी बढ़ कर ८१.८६ % हुआ जो स्कूल को आउटस्टैंडिंग कटेगरी देता है|
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती संध्या पाण्डेय ने सभी छात्रों को बधाई एवं शुभ कामना प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी इसी तन्मयता से मेहनत करते हुए देश एवं समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया | प्राचार्या श्रीमति संध्या पाण्डेय ने विद्यालय के शिक्षको को इस परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए उनसे भविष्य में और मेहनत करके और अच्छे परीक्षा परिणाम की अपेक्षा की |