उत्तर प्रदेश

लीलासी मोड़ से संयुक्त टीम ने अवैध बालू के परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा

दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लीलासी मोड़ के पास से कोंगा पांगन नदी अवैध बालू का खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को कल शनिवार की रात्रि गस्त कर रहे राजस्व व पुलिस की टीम ने रात्रि 2 बजे धर दबोचा और टीम ट्रैक्टर को दुद्धी ला रही थी कि इसकी भनक ट्रैक्टर स्वामी को लग गयी और दुद्धी लाते समय ट्रैक्टर स्वामी ने रणनीति के तहत ट्रैक्टर को पंचर करा दिया,जिससे टीम को मजबूरन वहां महुअरिया के पूर्व प्रधान को सुपुर्दगी देनी पड़ी|ग्रामीणों ने बताया कि स्वामी ने लीलासी – गुलालझरिया मार्ग के बीच महुअरिया में हथौड़ी से सड़क पर कील ठोक दिया जाए ट्रैक्टर चालक उसी कील पर चढ़ा दिया| और गाड़ी पंचर हो गयी|अंत में टीम ने गाड़ी को मय बालू लदे किसी तरह से पूर्व प्रधान रामसहाय के सुपुर्दगी में उनके बाउंड्री में खड़ा करा दिया| पूर्व रामसहाय ने बताया कि ट्रैक्टर की सुपुर्दगी रात्रि में मुझे मिली है| टीम में कौन कौन थे यह हमें मालूम नहीं|उधर तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने रात्रि गस्त के दौरान लीलासी मोड से अवैध बालू परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ा है ,जिसे रात्रि में महुअरिया के पूर्व प्रधान को सुपुर्दगी दी गयी थी सुबह सूचना मिला कि ट्रैक्टर स्वामी बाउंड्री फांदकर ट्रैक्टर से बालू पलट दिया है और ट्रैक्टर खराब कर दिया है| राजस्वकर्मियों की टीम भेजकर स्टेपनी बदलवाकर और ट्रैक्टर ठीक करवाकर यहां तहसील में खड़ा करा दिया गया है | उन्होंने कहा खनन कर्ता सुधर जाए नहीं तो पकड़े जाने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button