उत्तर प्रदेशसोनभद्र

डीजल चोर को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वली अहमद सिद्दीकी,,,

अनपरा/सोनभद्र डीजल चोर को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार। ट्रकों से हो रहे डीजल चोरी कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ एक अभि0 गिरफ्तार व एक फरार श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा जनपद में हो रहे वाहनों से डीजल चोरी करने
की घटना कीरोकथाम हेतुक्षेत्राधिकारी पिपरी श्री विजय शंकर मिश्र व प्रभारी निरीक्षक अनपरा श्रीकान्त राय को निर्देशित किया गया था। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में गठित टीम अनपरा पुलिस द्वारा एक शातिर डीजल चोर को बोलेरो मे रखे चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि इसकासाथी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। जिसके द्वारा रोड के किनारे
खडे ट्रको से डीजल चोरी किया जाता है तथा तेल को मध्यप्रदेश में ज्यादे दाम मे बेचा जाता है।
आज दिनांक 27.10.2021 की रात्रि 2.30 बजे मुकबिरीसुचना पर ककरी बैरियर के पास
से अनपरा पुलिस द्वारा एक बोलेरो में 10 गैलनो मे रखा चोरी का डीजल बरामद किया गया
कुल डीजल करीब 370 लीटर जिसकी कीमत करीब 35000 रुपये है। जिसके सम्बन्ध मे थाना
स्थानीय पर मु0अ0सं0 152/21 धारा 379, 411, 414,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया है। इसकी गिरफ्तारी से डीजल चोरी की घटना में रोकथाम होगी।
2. नामपता अभियुक्त – प्रकाश नारायण दूबे पुत्र राधा कृष्ण दूबे निवासी रेहटा थाना अनपरा
जनपद सोनभद्र
3. बरामदगी-
I. एक अदद बोलेरो जिस पर आगे नं0 प्लेट UP64H4733 तथा पीछे नं0 प्लेट UP64H4333
II. 370 लीटर चोरी का डीजल 10 गैलेन में किमती 35000 रुपया

III. एक प्लास्टिक का पाइप जिसका प्रयोग गाडी से तेल निकालने मे होता है।
4. चोरी का तरीका-पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि सुनसान स्थान पर खड़े ट्रकों की टंकी
से पाईप द्वारा तेल चुराया जाता हैं व मध्यप्रदेश मे 90 रुपया प्रति रुपया डीजल बेचा जाता है
जबकि नशेड़ियों जो डीजल चोरी करते है से भी डीजल चोरी करवा कर 75 रुपया प्रति लीटर
लिया जाता है तथा 90 रुपया लीटर डीजल मध्यप्रदेश में बेचा जाता है
5. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. श्रीकांत राय प्रभारी निरीक्षक अनपरा सोनभद्र
2. श्री वंश नारायण राय चौकी प्रभारी रेनूसागर अनपरा सोनभद्र
3.HC श्रवण कुमार प्रजापति
4.HC विश्वम्भर राय
5.HC गौरव प्रताप सिंह
6.का0 प्रमोद कुमार
7. का0 शशिकांत थाना अनपरा सोनभद्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button