उत्तर प्रदेश

*विभिन्न मांगों को लेकर ओबरा प्राचार्य का घेराव व सौंपा ज्ञापन

ओबरा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर पीजी कॉलेज ओबरा प्राचार्य का घेराव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश यादव के नेतृत्व में किया गया।
सतीश यादव ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से काउंसलिंग प्रक्रिया लंबे समय तक चल रही है जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं। सतीश यादव ने कहा कि ओबरा पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट अनियमित तरीके से जारी करना और मनमाने तरीके से काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है जो की निंदनीय है,जिससे बहुत से छात्र प्रवेश लेने से वंचित हो रहे हैं और महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से काउंसलिंग लंबे समय तक चल रही है और पठन-पाठन की समय सीमा निर्धारित नहीं हुई है,जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्रसंघ महामंत्री धीरज यादव व छात्र नेता राजेश यादव राका ने संयुक्त रूप से बताया कि महाविद्यालय में मूलभूत जरूरतों की कमी को समस्या को लेकर बार-बार अवगत कराने के बावजूद महाविद्यालय में अव्यवस्था को दूर नहीं किया जा रहा है। महाविद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है जो स्वीकार नहीं है। महाविद्यालय में क्रीडा विभाग पूरी तरीके से लापरवाह है, पूरे वर्षभर क्रीडा विभाग मौन रहता है क्रीडा संबंधी कोई कार्यक्रम नहीं होता।छात्र नेता मोहित मोदनवाल ने कहा कि महाविद्यालय प्रवेश में आवेदनों की संख्या को देखते हुए सीटों को भी बढ़ाया जाए इससे इच्छुक एक भी विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित ना रहे क्योंकि उच्च शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी का अधिकार है। छात्र नेताओं ने ज्ञापन पत्र देकर प्राचार्य से मांग किया कि महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए अन्यथा वह महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान छात्र नेता हरिओम यादव,रितेश मिश्रा,आदर्श गुप्ता, काशीनाथ यादव,मुकेश यादव, रणवीर यादव,विशाल निषाद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button