उत्तर प्रदेश

मृतक के परिजनों से ली घटना की जानकारी ,कार्रवाई का दिया भरोसा

मृतक के परिजनों से ली घटना की जानकारी ,कार्रवाई का दिया भरोसा

राज्यसभा सांसद रामशकल आज दोपहर पहुँचे पकरी गांव लगाया जनचौपाल

 दर्ज मुकदमे होंगे वापस ,जांच उपरांत दोषियों को मिलेगी सजा ,10 दिनों के भीतर पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी 5 लाख सहायता

दुद्धी(रवि सिंह)पकरी गांव के मृतक रामसुंदर गोंड के परिजनों व मुकदमों में जेल गए ग्रामीणों का हाल जानने के लिए आज मंगलवार की दोपहर राज्य सभा सांसद रामशकल ने पकरी गांव का दौरा किया जहां चौपाल लगाकर मृतक के परिजनों से घटना के बावत विस्तार से जानकारी ली, सांसद रामशकल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए घटना को लेकर जांचउपरांत दोषियों पर उचित कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिया साथ ही 50 हजार रुपये का नकद तत्काल आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को दिया।कहा कि मृतक रामसुंदर गोंड के परिजनों को किसान दुर्घटना योजना के तहत 10 दिनों के भीतर 5 लाख रुपये की सरकारी सहायता दिलाई जाएगी ,इसको लेकर डीएम से वार्ता हो चुकी है ,बांकी मजेस्ट्रेटियल जांच चल रही है वह चलेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा दिलाई जाएगी।पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीणों के ऊपर लदे मुकदमे वापस लिए जाने के लिए एसपी से वार्ता हुई है।उन्होंने जेल गए ग्रामीणों के परिजनों से से घटना की जानकारी ली वहीं पुलिस की कार्रवाई पर खेद जताया।

इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुँचे सांसद ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि आदिवासी रामसुंदर गोंड की मौत संदिग्ध है , जहां लाश बरामद हुई वहां उसकी मौत डूब कर नहीं हो सकती।इसके लिए मजिस्ट्रेटियल जांच चल रही है।

पुलिस के कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां आदिवासी रामसुंदर का परिवार पर खुद ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो उनके परिजनों के खिलाफ और जो गांव में है भी नही उनके नाम विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करना पुलिस को सूझ बूझ से काम ना करना दर्शाता है।इस संबंध में वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की जानकारी देंगे और मुक़दमे को खत्म कराएंगे।अगर उनकी नहीं सुनी गई तो वे खुद धरना देने को बाध्य होंगे और सड़क पर उतर जाएंगे।

इस दौरान आनंद जी सेवा समपर्ण कारीदाढ़, उपजिलाधिकारी दुद्धी शुशील यादव,तहसीलदार बृजेश वर्मा,मनोज मिश्रा,जीतसिंह खरवार,मोनू उर्फ प्रेम नारायण सिंह, मनीष जायसवाल,जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक रामविचार सिंह टेकाम, महामंत्री शिवप्रसाद आयाम , ओबरा विधायक संजीव गौड़ , मण्डल अध्यक्ष मनोज उर्फ बब्लू सिंह,श्रवण जी गौड़ मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button