उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों में बांटा गया निशुल्क खाद्यान्न

(सत्य पाल सिंह)

म्योरपुर। विकास खण्ड म्योरपुर के अंतर्गत दर्जनों ग्राम पंचायतों में आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो छपा झोले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण किया गया इलाके के ग्राम पंचायत म्योरपुर, किरबिल,जामपानी, चैरी,आरंगपानी, नधीरा,बबनडीहा,कुस्महा,कुंडाडीह सहित दर्जनों गांव में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मोदी और योगी का छपा हुआ झोले में गल्ले का वितरण हुआ।म्योरपुर कस्बे में बीडीओ निरंकार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ तथा ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने संयुक्त रूप से सौ लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया।म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा देश का चहुमुखी विकास कराया जा रहा है तथा गांव के अंतिम छोर पर बसे ग्रामीणों का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है उनकी समस्याओं को हम गांव स्तर के कार्यकर्ता समाधान करने में सदैव तत्पर हैं। वही ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने मौजूद खाद्यान्न धारको से कहा कि आज हमारा देश तेजी के साथ पूरे विश्व में नाम रौशन कर रहा है यह सारी उपलब्धियां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए जा रहे सर्वांगीण विकास का ही देन है आज नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर गरीब तबके को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है ताकि भरपेट भोजन गरीबों को नसीब हो सके।बीडीओ म्योरपुर निरंकार मिश्रा ने बताया कि इस योजना में प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को आगामी नवंबर महीने तक निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है इस योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल मुफ्त में दिया जा रहा है जो गरीब के घरों में चूल्हा जलने के बाद भरपेट भोजन करके आत्मा को संतृप्त कर रहे हैं। वही अंतोदय राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक कार्ड 35 किलोग्राम निशुल्क राशन दिया जा रहा है इस प्रकार भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से प्रदेश में लगभग 15 करोड़ों लोगों को निशुल्क राशन प्रति माह दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने कहा कि सरकार गरीबों के हर दुख सुख में कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है जहां गरीबों को अन्न योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण निशुल्क किया जा रहा है वही कोरोना से रोकथाम के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी जरूरी कदम उठाए गए हैं उसका हम सभी लोग पालन करके अपने जीवन को सुरक्षित बचाएं कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि आप भीड़ भाड़ में जाने से बचे घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करें अपनी बारी आने पर आप करोना का टीका अवश्य लगवाएं। सरकार ने मुफ्त में टीका लगाने की व्यवस्था नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जगह-जगह पर कैंप लगाकर सुविधा मुहैया कराई जा रही है आप कोरोना से खुद बचेंगे और दूसरे को भी बचाने में मदद कीजिए।इस मौके पर म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी, गौरीशंकर सिंह,एडीओ पंचायत रविदत्त मित्र,ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार,सुजीत सिंह,सुधीर कुमार,अमरकेश सिंह,अभय कुमार, दिनेश गुप्ता,लेखपाल सुरेंद्र नाथ पाठक,पंचायत मित्र भूपेंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button