उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*बज़्म ए मनिया में सम्मान समारोह व गोष्ठी का आयोजन*

काव्य कवि-गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन सरवत महमूद खां के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 

नूरूल होदा खान। गाजीपुर

सेवराई। बज़्म ए अदब के बैनर तले मनिया गांव के प्रांगण में रविवार को काव्य कवि-गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन सरवत महमूद खां के अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम मनिया के मशहूर शायर मुमताज ग़ाज़ीपुरी को खिराज ए अकीदत पेश की गई। जिसके मुख्य अतिथि गाजीपुर के मशहूर इतिहासकार व लेखक उबैदुर्रहमान सिद्दिकी रहे। प्रोग्राम कि शुरुआत कलामे पाक की तेलावत से मौलाना हम्जा ने किया। तत्पश्चात कवि मिथिलेश गहमरी ने भोजपुरी गीत ‘बेटा दौरा! नेता ना बन ब’ का उन्वान से लोगों को खूब हसाया तो वही मशहूर शायर शमीम ग़ाज़ीपुरी ने अपना प्यारा भोजपुरी व इस्लाही नज़्म- कोखिये में मत मारअ माई हमार हो, हमरो के आवे द जहान में, हमरो के देदअ माई आपन दुलार हो, तोहरा के राखब आपन जान में, हमरो के आवेदअ जहान में! सु ना है मनिया की तहज़ीब का ये आलम है, यहां के बच्चे भी झुक कर कलाम करते हैं। उसके बाद जस्टिस निसार खां साहेब, उत्तराखंड के जस्टिस श्रीकांत पांडेय, ओबैदुर्र रहमान साहेब, खालिद अमीर साहेब, एंकर जियाउद्दीन कासिम, शायर अयूब सैफी और संचालक नाहिदा खातून, सदारत सरवत महमूद साहेब, आयोजक सरफराज खां, मास्टर मंसूर आलम खां आदि ने अपनी बात को बारी-बारी से रखा। ओबैद साहब ने अपने स्पीच में इलाके के नौजवानों को इतिहास में दिलचस्पी लाने को कहा तो वही सरवत महमूद ने ‘मनिया के पूर्वज’ पर किताब निकालने की बात कही। इस मौके पर गुलाम सरवर हुसैन खान, तुफैल खान, प्रधान शब्बीर खां, रफीक मास्टर साहेब, मास्टर सुहैल खां, कृष्ण देव उपाध्याय, पत्रकार शहाब गोड़सरावी, जय देव उपाध्याय जी, कमरुद्दीन खान, तलत महमूद, राजदेव वर्मा, अमर देव वर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button