बहनोई के घर आये व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

घर के समीप हल्दू के पेड़ पर गमछे से लटक रहा था शव।
म्योरपुर( (सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र के परनी गांव में बलिराम गोंड़ के घर के समीप हल्दू के पेड़ पर गमछे से लटकता शव देख ग्रामीणों में दहशत फैल गया,थोड़ी ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई ,जिसकी पहचान सूर्यकांत पुत्र अमर बहादुर गोंड़ उम्र 32वर्ष निवासी सलखन थाना चोपन के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति 4 दिन पूर्व अपने बहनोई बलिराम गोंड़ के यहां सपरिवार आया था,शनिवार को सभी लोग छत्तीस गढ़ स्थित कुदर गढ़ माता के दर्शन को गए थे वहां से वापसी के बाद अन्य परिजन वापस सलखन चले गए मृतक अपनी बहन के यहां रुक गया था रात्रि में भोजन के बाद सभी सोने चले गए सुबह घटना की जानकारी होते ही बहनोई द्वारा सूचना थाने को दी गई,एस आई ओ पी सिंह ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पाँचयत्नमा भर शव को सील कर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया ।