उत्तर प्रदेश
48 घंटों के लिए चुर्क पुलिस चौकी सील
48 घंटों के लिए चुर्क पुलिस चौकी सील
सोनभद्र::चुर्क पुलिस चौकी चुर्क में तैनात उप निरीक्षक के करोना पॉजेटिव आने के बाद पूरे पुलिस चौकी को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया आपको बता दें कि उप निरीक्षक कुछ दिन पहले कही दुसरी जगह से स्थानांतरित होकर चुर्क में आये थे उनका सेम्पल कुछ दिन पहले जांच हेतू भेजा गया था आज
उनकी रिपोर्ट करोना पाजेटीव आने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुरे पुलिस चौकी चुर्क को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है सील के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्तियों के लिए पुलिस चौकी में आने हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया है इस आशय की जानकारी चुर्क चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय द्वारा दिया गया