कर्मवीरो तथा दानवीरों मे मास्क,फेस सील्ड,हैंड ग्लव्स,हेड कवर, सैनिटाइजर का वितरण-:अभिषेक मिश्रा
कर्मवीरो तथा दानवीरों मे मास्क,फेस सील्ड,हैंड ग्लव्स,हेड कवर, सैनिटाइजर का वितरण-:अभिषेक मिश्रा
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: मंगलवार को घोरावल ब्लॉक के खटौली व अमहटा मे अध्यापक अभिषेक मिश्रा ने 100 लोगो मे मास्क वितरण करते हुए लोगो को कोरोना से बचने के उपाय के साथ साथ संचारी रोगों से सावधान रहने के लिए कहा। और गन्दगी जमा न होने देने ,हैडपम्प व कुँआ के आस पास घास न जमा होने देने
,नालियों से जल निकासी का समुचित प्रबंध रखने आदि से सम्बन्धित बातों को बता कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।श्री मिश्रा ने बताया कि कर्मवीरो तथा दानवीरों को प्रायः समाज में काम करने के लिए बाहर निकलना पड़ता है इसलिए उन्हें सुरक्षित भी रहना चाहिए।इसलिए उन्हें फेस सील्ड, मास्क,हैंड ग्लव्स,हेड
कवर, सैनिटाइजर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने में गर्व महसूस करता हूँ। इसके पहले भी श्री मिश्रा ने क्षेत्र व जिले के कई स्थानों पर अभी तक दो हजार पीस मास्क वितरित किया है। साथ ही कुछ स्थानों पर लॉक डाउन मे भूखे बच्चों में भोजन का भी वितरण किया है।अध्यापक अभिषेक मिश्रा द्वारा अब तक 25 कर्मवीरो तथा 25
दानवीरों को फेस सील्ड, मास्क,हैंड ग्लव्स,हेड कवर, सैनिटाइजर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी यह सेवा जारी रहेगी।
Shakti pal:9793628108, 9793628108