वैश्य समुदाय के लोगो को प्राथमिकता दे राजनीतिक पार्टियां.डा. ए के गुप्ता(रौनियार)

(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)कोन। जनपद में सबसे अधिक वैश्य समुदाय की संख्या है, वोटर भी है। इसलिए वैश्य समुदाय के लोगों को राजनीति पार्टीया प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा चुनाव में टिकट दे। वैश्य समुदाय की उपेक्षा करने वाले पार्टियों का वैश्य समुदाय बहिष्कार करेगा। उक्त बातें ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता (रौनियार)ने महिउद्दीनपुर प्रधान प्रतिनिधि राहुल रौनियार के आवास पर हुई बैठक के दौरान कही शुक्रवार को ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज सोनभद्र की बैठक रौनियार वैश्य समाज कोन अध्यक्ष रामनिहोर रौनियार के नेतृत्व में संपन्न हुई।बैठक के दौरान डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि वैश्य समुदाय के लोगों को राजनीतिक पार्टियां केवल यूज एंड थ्रो की तरह यूज कर रही हैं। काम पड़े सहयोग पड़े तो वैश्य समुदाय.? जबकि वैश्य समुदाय के लोग सभी का पार्टियों का हमेशा सहयोग करता है। उसके बावजूद भी वैश्य समुदाय के लोगों की घोर उपेक्षा व उत्पीड़न शोषण किया जा रहा है। क्या यही वैश्य समुदाय के लोगों की सुरक्षा कर रही है सरकार, व्यापारी वर्ग पूरी तरह से त्रस्त व भयभीत हो गया है, व्यापारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।डॉ गुप्ता ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में रौनियार समाज को ओबीसी का दर्जा प्राप्त है। किंतु केंद्र सरकार जानबूझकर रौनियार समाज के लोगों को केंद्र में ओबीसी की सूची में शामिल नहीं कर रही है। जिससे समाज के लड़के लड़कियों को एडमिशन व कॉलेजों में दाखिला के समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वैश्य समुदाय इस तरह की घोर उपेक्षा को अब बर्दाश्त नहीं करेगा, सर्व वैश्य समाज द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों, जिलों, नगर, गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान के तहत संगठित हो रहा है जिसका परिणाम आदि आगामी विधानसभा चुनाव 2021 में देखने को मिलेगा, जो राजनीति पार्टियां वैश्य समुदाय के लोगों की उपेक्षा कर रही है उसका वैश्य समुदाय खुलकर विरोध करेगा।इस मौके पर रौनियार वैश्य समाज कोन के कोषाध्यक्ष जयदीप रौनियार,श्यामलाल रौनियार,संरक्षक विनोद रौनियार,मनोज रौनियार,रूपनाथ रौनियार,ओमप्रकाश रौनियार आदि लोग मौजूद रहें।