Sonbhadra:भारतीय मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी हेतु ज्ञापन पत्र जैसा कि हम सबको विदित है कि, वर्तमान में कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अंतर्गत “न्यूनतम मासिक पेंशन रूपये 1000/- (रूपये एक हजार मात्र) 01 सितंबर 2014 से प्रभावशील है। वर्ष 2014 से वर्ष 2024 के मध्य, लगभग 10 वर्षों के दौरान मंहगाई में भी काफी हद तक इजाफा हुआ है। इस कारण “न्यूनतम मासिक पेंशन के एवज में मिलने वाली राशि का वास्तविक मूल्य आज की तिथि में अत्यंत अल्प एव नगण्य हो चुका है। इस कारण पेंशन का जीवन यापन इस न्यूनतम पेंशन की वर्तमान राशि से करना अत्यंत ही दुभर हो गया है। संगठन की तरफ से पूर्व में भी अनेक बार संबंधित फोरम पर न्यूनतम पेंशन की राशि बढ़ाने हेतु उचित पहल की गई है। वर्तमान के उपलब्ध आंकड़े के अनुसार लगभग 78 लाख, कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के के अंतर्गत पेंशन भोगी है।
भारतीय मजदूर संघ, की अखिल भारतीय कार्य समिति के निर्णय के अनुसार “आज दिनोक 19 सितंबर 2024” के आपके कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय विशाल आंदोलन का यह कार्यक्रम करते हुए भारत सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु निम्नलिखित मांगो का यह ज्ञापन पत्र आपको प्रेषित किया जा रहा है।
प्रमुख मांगेः(1) कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अंतर्गत देय न्यूनतम पेंशन राशि रूपये 1000/- प्रति माह में बढ़ोत्तरी कर, इसे रूपये 7500-माह किया जाए।
(2) कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 की राशि को महंगाई भत्ते के साथ (लिंक) जोड़कर भुगतान किया जाए तथा ऐसे सभी पेंशन धारक को “आयुष्मान भारत योजना” का भी लाभ दिया जावे। इस मौके पर जिला मंत्री दशाराम यादव जिला उपाध्यक्ष रामबली यादव शशिकांत सिंह राजबली विकास गोस्वामी सीताराम साहू ओम प्रकाश चरनजीत आदि मौजूद थे