उत्तर प्रदेश
लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क का गिट्टी गायब करने का प्रार्थनापत्र पहुंचा सम्पूर्ण समाधान दिवस

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र संपूर्ण समाधान दिवस में दुद्धी व ग्राम पंचायत मल्देवा मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क का गिट्टी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाकर ले जाने के कारण सड़क का निर्माण बाधित हों गया है जिससे कौशल विकास में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र – छात्राओं व ग्राम कर्मडाह, मल्देवा आदि ग्रामवासियों को गंभीर संकटो का सामना करना पड़ रहा है,जिसको लेकर ग्राम प्रधान मल्लदेवा सीता जायसवाल, मदन शर्मा,सुरेन्द्र, संदीप,विनोद, नन्दलाल आदि लोगों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है l
और राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय से सटे सड़क निर्माण जनहित में पूर्ण करने की मांग किया है, ज्ञात कराना है की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व सांसद पकौडी लाल कोल, विधायक हरिराम चेरों द्वारा लोकर्पित सड़क है ।जिसे जनहित में बनाया जाना अतिआवश्यक है l