उत्तर प्रदेश

महुअरिया – विंढमगंज स्टेशन के बीच डबल लाइन का हुआ सीआरएस , कल से इस ट्रैक पर दौड़ेगी हाई स्पीड में ट्रेन

जल्द ही होगा ' त्रिवेणी एक्सप्रेस का होगा संचालन, अजमेर – सन्तरागाछी व भोपाल व अन्य ट्रेन – डीआरएम

राकेश केशरी,

महुअरिया – विंढमगंज स्टेशन के बीच डबल लाइन का हुआ सीआरएस , कल से इस ट्रैक पर दौड़ेगी हाई स्पीड में ट्रेन

चीफ रेलवे सेफ्टी ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रेलवे संग डीआरएम ने किया रेलवे डबल लाइन का निरीक्षण

महुअरिया रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम का भी किया उद्घाटन

जल्द ही होगा ‘ त्रिवेणी एक्सप्रेस का होगा संचालन, अजमेर – सन्तरागाछी व भोपाल व अन्य ट्रेन – डीआरएम

(विंढमगंज/ सोनभद्र,)चीफ रेलवे सेफ्टी अनन्त मधुकर चौधरी पूर्वी जोन ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रेलवे दिनेश कुमार संग विंढमगंज रेलवे स्टेशन पहुँचे डीआरएम आशीष बंसल आज दोपहर 1 बजे विंढमगंज स्टेशन पहुँचे जहां से ट्रैक इंसपेक्शन ट्राली पर सवार होकर विंढमगंज व महुअरिया स्टेशन के बीच डबल लाइन पटरियों का निरीक्षण करते हुए मालिया नदी रेलवे ब्रिज का निरीक्षण करते हुए शाम साढ़े 4 बजे महुअरिया स्टेशन पहुँचे जहां उन्होंने उच्चीकृत ऑटोमैटिक सिंग्नल प्रणाली स्टेशन मास्टर कक्ष का निरिक्षण किया और आवश्यक जानकारी हासिल की ,इसके बाद आईपीएस रूम का निरीक्षण किया|
सीआरएस ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया उसके बाद प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए स्टेशन के अंतिम छोर पहुँचे जहां से स्पेशल सैलून में सवार होकर हाई स्पीड ट्रेन लगभग 100-110 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर डबल लाइन का परीक्षण किया | मीडिया के एक सवाल पर डीआरएम ने कहा कि बरवाडीह – चोपन त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस कोविड के कारण निरस्त कर दिया गया और चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण अभी इसे शूरु नहीं किया गया है ।जैसे ही ऐसे कार्य समाप्त होगा जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शूरु कराया जाएगा|
अजमेर – सन्तरागाछी , भोपाल – हाबड़ा व राजधानी के महुली ,विंढमगंज व दुद्धी स्टेशन पर ठहराव के बावत बताया कि इसकी हम जांच करेंगे और उपयोगिता देखते कुछ ट्रेनों को ठहराव इन तीन स्टेशनों में से कही दिया जाएगा,वैसे सवारियों का आना जाना बढ़ेगा तो ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा| इस दरिमियान भारतीय जनता पार्टी नेता मनोज मिश्रा ने महुअरिया स्टेशन व ड्योढ़ी के बीच अंदर पास पुलिया में बड़े वाहन ना जाने से परेशानियों को अवगत कराया,विकल्प के रूप बड़ी वाहनों को पास करने के लिए रेलवे क्रासिंग चालू कराने हेतु ज्ञापन सौंपा,जिला पंचायत सदस्य आशा देवी ने त्रिवेणी ,लिंक एक्सप्रेस वे शक्तिपुंज एक्सप्रेस का महुली स्टेशन ठहराव व टिकट आरक्षण खिड़की चालू किये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा| महुली प्रधान अरविंद जायसवाल ने भी उक्त तीनों ट्रेनों को ठहराव के लिए डीआरएम को ज्ञापन सौंपा| वहीं महुली व ट टहरिया खोली आदिवासी बस्ती के बीच अंडर पास खोले जाने हेतु मांग उठाई| इस दौरान उदय शर्मा , शेकरार आलम ,बदरे आलम , पंकज गोस्वामी ,सूरज शर्मा मौजूद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button