उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

उमेश सागर शक्तिनगर

सोंनभद्र

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा किया गया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत 8/12/21 से 14/12/21 तक ऊर्जा एवं दक्षता प्रबंधन समूह द्वारा ऊर्जा संरक्षण से संबंधित चित्रकला, कहानी लेखन, निबंध, नारा, भाषण, प्रश्नोत्तरी, सुझाव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देकर कर्मचारी, बच्चों, महिलाओं, सीआईएसएफ़ को प्रोत्साहित किया जा सके एवं जन-जन में ऊर्जा संरक्षण के संदेश को प्रसारित किया जा सके।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है| ऊर्जा संरक्षण के माध्यम से हम ऊर्जावान राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। एनटीपीसी सदैव ऊर्जा संरक्षण के लिए अग्रसर है एवं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की ऊर्जा संरक्षण हेतु सिंगरौली में सोलर रूफ टॉप, एनर्जी एफ़्फिसिएंट पम्प, वीएफ़डी स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर श्री बसुराज द्वारा सभी कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण शपथ दिलाई गई। श्री बसुराज गोस्वामी ने सभी से अनुरोध किया की देश एवं समाज के विकास के लिए ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दें एवं आमजन को ऊर्जा संरक्षण हेतु जागरूक करने के प्रयास करें|
श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ऊर्जा संरक्षण के महत्व को समझने एवं नई तकनीक को अपनाने पर ज़ोर दिया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के कार्यक्रमों एवं उद्देश्यों के बारे में श्री मनोज बरसियाँ ने सभी को विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री के गोपाला कृष्ण, महाप्रबंधक (ऐश हैंडिलिंग ), श्री बी.एन.झा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण),विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button